जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी अवैध रूप से रखी निर्माण सामग्री से ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ता है असर वरीय संवाददाता, भागलपुर शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री की जब्ती में नगर निगम लापरवाही बरत रहा है. निर्माण सामग्री के सड़क पर बिखरे होने से खासकर दोपहिया वाहन के फिसलने के हादसे अधिक हैं. वहीं इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है. जिला प्रशासन ने निर्माण सामग्री के जब्ती को लेकर निर्देश भी दे रखा है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने निर्माण सामग्री की जब्ती नहीं होने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त से जब्ती कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. शहर के कई प्रमुख सड़कों पर मकान बनाने वाले निर्माण सामग्री को सड़क पर ही रख देते हैं. इससे सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है. निर्माण सामग्री के कई बार सड़क पर बिखरे जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या आ जाती है. इन ट्रैफिक जाम की रोकथाम के लिए डीएम ने पिछले दिनों सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों पर निर्माण सामग्री के जमा नहीं किये जाने का निर्देश दिया था. उन्होंने नगर आयुक्त से ऐसे निर्माण सामग्री को जब्त करने की बात कही थी. डीएम ने कहा कि सड़क पर अवैध निर्माण सामग्री की जब्ती की कितनी कार्रवाई हुई, इस बारे में रिपोर्ट दें.
BREAKING NEWS
सड़क किनारे निर्माण सामग्री की जब्ती में निगम लापरवाह
जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी अवैध रूप से रखी निर्माण सामग्री से ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ता है असर वरीय संवाददाता, भागलपुर शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री की जब्ती में नगर निगम लापरवाही बरत रहा है. निर्माण सामग्री के सड़क पर बिखरे होने से खासकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement