Advertisement
रालोसपा सहित दो प्रत्याशी का नामांकन
भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए बुधवार को एनडीए की ओर से घोषित रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. दोपहर करीब सवा 12 बजे श्री यादव अपने समर्थकों के साथ निर्वाची […]
भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए बुधवार को एनडीए की ओर से घोषित रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. दोपहर करीब सवा 12 बजे श्री यादव अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष नामांकन दाखिल किया, जबकि करीब एक बजे रालोसपा प्रत्याशी श्री वर्मा केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, पीरपैंती के विधायक अमन कुमार व बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
नामांकन दाखिल करने के बाद रालोसपा प्रत्याशी श्री वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों की समस्याओं का निराकरण कराना ही उनका मकसद है. पंचायत राज प्रतिनिधि आज पूरी तरह से उपेक्षित हैं. उनका वाजिब हक उन्हें नहीं दिया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ पंचायतों का विकास भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि जनता स्वच्छ छवि के लोग को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहती है और वह जनता व पंचायत प्रतिनिधियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. प्रतिनिधि उनसे जब चाहें सीधे मिल सकते हैं. जीत के प्रति आश्वस्त श्री वर्मा ने कहा कि यह आरपार की लड़ाई है और वह किसी को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते. नामांकन दाखिल करनेवाले जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि यह पंचायत प्रतिनिधियों का कोटा है और इस पर किसी पंचायत प्रतिनिधि को ही होना चाहिए. जो यहां से चुनाव जीतते रहे हैं, उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस बार चुनाव में कोई पंचायत प्रतिनिधि ही विजयी होगा.
दूसरी ओर, बुधवार को दो प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देश शुल्क जमा कर नामांकन फॉर्म लिया है. नामांकन फॉर्म लेने वालों खरीक के अविनाश यादव व सबौर के मनोज कुमार यादव शामिल हैं. कुल मिला कर नाम निर्देशन शुल्क जमा कराने वाले तीन प्रत्याशियों ने फिलहाल नामांकन दाखिल नहीं किया है. ईस्माइलपुर के सुजीत कुमार मंडल ने भी दो दिन पूर्व ही नाम निर्देशन शुल्क जमा कराया है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और संभावना है कि तीनों प्रत्याशी इसी दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement