भागलपुर: यात्री ट्रेनों से अवैध कोयला की ढुलाई मामले में ऊपर से जब-जब आदेश आया, तब-तब रेल पुलिस सख्ती दिखाती है. कुछ ही दिनों में कार्रवाई ‘फुस’ हो जाती है. यही कारण है कि साहेबगंज-जमालपुर रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों में अवैध कोयला की ढुलाई पर रोक नहीं लग सकी है. मंगलवार को एक बार फिर ऊपर से आदेश आया, तो सख्ती दिखाई दी.
Advertisement
आदेश आया तो दिखायी सख्ती, एक क्विंटल कोयला जब्त
भागलपुर: यात्री ट्रेनों से अवैध कोयला की ढुलाई मामले में ऊपर से जब-जब आदेश आया, तब-तब रेल पुलिस सख्ती दिखाती है. कुछ ही दिनों में कार्रवाई ‘फुस’ हो जाती है. यही कारण है कि साहेबगंज-जमालपुर रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों में अवैध कोयला की ढुलाई पर रोक नहीं लग सकी है. मंगलवार को एक बार फिर […]
आरपीएफ ने साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों से क्विंटल से ज्यादा कोयला जब्त किया, लेकिन हर बार की तरह सख्ती दिखाई नहीं दी. पिछले तीन दिनों से प्रभात खबर ने यात्री ट्रेनों में अवैध कोयले की ढुलाई के मामले में अभियान चला रखा है, ताकि उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट हो और इससे अवैध ढुलाई पर रोक लग सके और पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की सुखद यात्र बनी रहे.
अवैध कोयला की ढुलाई में रोजाना बरती जायेगी सख्ती : कमांडेंट. यात्रियों की सुखद यात्र के लिए प्रभात खबर की ओर से चलाये गये अभियान पर फिर डिविजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर (आरपीएफ कमांडेंट) एसएस तिवारी ने संज्ञान लिया. वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना सख्ती बरती जायेगी. इससे यात्री ट्रेनों में अवैध कोयला की ढुलाई पर रोक लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर जहां से कोयले की चोरी होती है, वहां स्थानीय जिला पुलिस रोक लगाये, तो ट्रेनों में अवैध ढुलाई नहीं होगी और सख्ती बरतने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. जब तक ऐसा नहीं होता अभियान जारी रहेगा.
पकड़ाया कोयला, ढुलाई नहीं होने का दावा फेल
आरपीएफ का दावा था कि भागलपुर स्टेशन पर कोयला नहीं उतरता है. यह दावा मंगलवार को दिन में चली कार्रवाई में तब फेल हो गया, जब विभिन्न यात्री ट्रेनों से भारी मात्र में कोयला जब्त हुआ. कोल माफियाओं को मनोबल बढ़ा है वह दिन में भी यात्री ट्रेनों से अवैध ढुलाई करने में संकोच नहीं करते हैं.
कोयला कारोबार में ड्राइवर की सहभागिता
रेल सूत्र की मानें तो कोयले के कारोबार में ट्रेन ड्राइवर की भी सहभागिता रहती है. वह ट्रेन में कोयला लादने और उतारने के दौरान ट्रेन को जानबूझ कर रोके रखता है. कोयले के नाम पर जहां-तहां ट्रेन को रोक देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement