14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्टा पुल पर गिरा कटा सिर, एमजी रोड में धड़ छोड़ कर भागा

भागलपुर: भागलपुर रेल पुलिस की कारस्तानी के कारण सोमवार को पूरे शहर में सनसनी मच गयी. रेल पुलिस एक युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इसी दौरान युवक का कटा सिर उल्टा पुल पर ठेला से नीचे गिर गया. ठेला जब एमजी रोड में भावना होटल के पास […]

भागलपुर: भागलपुर रेल पुलिस की कारस्तानी के कारण सोमवार को पूरे शहर में सनसनी मच गयी. रेल पुलिस एक युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इसी दौरान युवक का कटा सिर उल्टा पुल पर ठेला से नीचे गिर गया. ठेला जब एमजी रोड में भावना होटल के पास पहुंचा तो चालक को इसकी जानकारी मिली. इस दौरान एक चालक युवक का धड़ भावना होटल के पास छोड़ कर भागा गया. एक साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में सिर और धड़ मिलने से कोहराम मच गया. कटे सिर को देखने के लिए उल्टा पुल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. जिला पुलिस के वायरलेस पर सूचना प्रसारित हो गयी कि उल्टा पर नरमुंड मिला है.
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, ट्रैफिक दारोगा विजय कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ठेला चालक प्रकाश पासवान (भीखनपुर) सिर को खोजते हुए वहां पहुंंचा. उसने कहा कि ठेला से यह सिर गिर गया. पहले तो पुलिस ने उसे जम कर फटकार लगायी. इसके बाद ठेला चालक कटे सिर को अपने गमछे में बांध कर सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया. उधर, प्रकाश ने अपने सहयोगी मो अकबर (मुरगियाचक) को ठेला के पास धर की रखवाली के लिए रखा था. लेकिन शराब के नशे में धुत अकबर भावना होटल के पास सड़क किनारे ठेला को लगा कर सो गया. जब रेल पुलिस जगाने पहुंची तो उसने कहा कि वह धड़ को लेकर नहीं जायेगा. पुलिस ने दबाव बनाया तो अकबर धड़ छोड़ कर भाग गया. अंतत: पोस्टमार्टम हाउस से प्रकाश को बुलाया गया. इसके बाद किसी तरह धड़ से लदा ठेला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा.
लाश के साथ जवान की थी तैनाती
विक्रमशिला स्टेशन के पास रविवार के एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. सोमवार को उस लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए जीआरपी के जवान आदित्य कुमार की ड्यूटी लगायी गयी. जवान ने ठेला के साथ दो चालक का जुगाड़ किया. नियमत: सिपाही को लाश के साथ-साथ चलना है. लेकिन लाश लेकर दोनों चालकों को जवान ने आगे-आगे भेज दिया और खुद टेंपो से मेडिकल कॉलेज पहुंच गया. लाश ले जाने के पहले दोनों चालकों ने जम कर शराब पी. इस कारण उन्हें सिर गिरने का आभास नहीं हुआ.
जवान पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे जीआरपी थानेदार श्रीकांत मंडल ने बताया कि यह जवान की लापरवाही का मामला है. जवान पर कार्रवाई के लिए एसआरपी को लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें