भागलपुर: बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले रविवार को जयप्रकाश नारायण उद्यान में सेविका व सहायिका की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि संगठन का अगला चुनाव होने तक वर्तमान कार्यकारिणी अपना काम करती रहेगी. इसके अलावा जुलाई माह में जिला पदाधिकारी के समक्ष 13 सूत्री मांगों के समर्थन में होनेवाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रेमलता देवी, प्रीति देवी, दीप सिखा, ज्योति, किरण देवी, नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे. 21 जून के धरने को लेकर बनायी रणनीति भागलपुर: लालकोठी तातारपुर के बसपा जिला कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. इसमें 21 जून को धरना प्रदर्शन की रणनीति बनायी गयी. पार्टी के प्रदेश सचिव आशिक भागलपुरी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर बिजली बिल में गड़बड़ी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल व एपीएल सूची में धांधली, आवास विहीन लोगों को आवास मुहैया कराने आदि मामलों पर धरना आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि 20 जून को धरने के आयोजन की दोबारा समीक्षा होगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास, राजेश दास, महेश, बहन मुमताज, प्रीवण नाग, प्रेम चंद्रदास, मीना देवी, बीबी नीलम, बीबी गुलशन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सेविका व सहायिका की आम सभा
भागलपुर: बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले रविवार को जयप्रकाश नारायण उद्यान में सेविका व सहायिका की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि संगठन का अगला चुनाव होने तक वर्तमान कार्यकारिणी अपना काम करती रहेगी. इसके अलावा जुलाई माह में जिला पदाधिकारी के समक्ष 13 सूत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement