नवगछिया. दिल्ली की नीव्स नामक एनजीओ चला रही कंपनी के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका व सुपरवाईजर के पद पर नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को होना था, जिसका परमिसन नहीं लिया गया था. प्रशिक्षण के नाम पर बड़े फर्जी वाड़े की जानकारी पुलिस को मिलने पर प्रशिक्षण देने आये कटिहार के एसएस चौबे को पुलिस ने पकड थाना ले गयी. सोमवार को एडमिशन के लिए सभी छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था.सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति थी. एडमिशन लेने आये एसएस चौबे ने बताया की एनजीओ ने मुझे प्रशिक्षण के लिए कहा था. तीन माह तक प्रशिक्षण देने के लिए कॉलेज में रहने की बात 21 हजार रुपये में कॉलेज के डोमन बाबू व विनोदानंद बाबू से हो गयी थी. यहां करीब 500 आवेदन दिया गया. सभी को तीन माह का प्रशिक्षण देना था, जिसमें 35 सौ से 45 सौ रुपये लेना था. अभी तक किसी का एक भी पैसा नही लिया हूं.
प्रशिक्षण के नाम पर फर्जी वाडे से बचे लोग
नवगछिया. दिल्ली की नीव्स नामक एनजीओ चला रही कंपनी के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका व सुपरवाईजर के पद पर नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को होना था, जिसका परमिसन नहीं लिया गया था. प्रशिक्षण के नाम पर बड़े फर्जी वाड़े की जानकारी पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement