24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिला सरकारी धान-बीज

पीरपैंती. प्रखंड के चयनित किसानों को शुक्रवार को शिविर लगाकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह द्वारा धान का बिचड़ा दिया गया. मौके पर 20 किसानों को श्री विधि प्रत्यक्षण बीज व कीट तथा बाइस किसानों को बीज ग्राम योजना का भी बीज मुफ्त में दिया गया. किसानों को श्री विधि द्वारा खेती करने तथा बीज […]

पीरपैंती. प्रखंड के चयनित किसानों को शुक्रवार को शिविर लगाकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह द्वारा धान का बिचड़ा दिया गया. मौके पर 20 किसानों को श्री विधि प्रत्यक्षण बीज व कीट तथा बाइस किसानों को बीज ग्राम योजना का भी बीज मुफ्त में दिया गया. किसानों को श्री विधि द्वारा खेती करने तथा बीज को उपचारित करने की भी जानकारी दी गई. गैस एजेंसी में चोरी का प्रयासपीरपैंती. प्रखंड के पीके कुकिंग एचपी गैस एजेंसी के चांदपुर स्थित गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. शुक्रवार की सुबह एजेंसी कर्मी जब गैस वितरण करने गोदाम पहुंचा, तो कई ताले टूटे मिले. इसकी सूचना अन्य कर्मियों सहित कंपनी के प्रबंधक राज तिवारी को दी. इस बीच सूचना पाकर पीरपैंती थाना के सअनि सुधीर सिंह व एनके सिंह ने गोदाम पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. चोर कुछ ताले नहीं तोड़ पाये. इस कारण चोरी नहीं कर पाये. प्रबंधक ने थाना में लिखित सूचना दे दी है. विधायक ने एमडी के सामने रखीं भू-स्वामियों की समस्यापीरपैंती. प्रखंड में प्रस्तावित ताप बिजली घर के निर्माण के लिए जमीन दाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक अमन कुमार ने शुक्रवार को पावर जेनरेशन के एमडी मनीष वर्मा से बात की. उनके साथ अंग किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, भाजपा नेता मिलन सिंह, मीठू खां आदि भी थे. विधायक ने एमडी को बताया कि जमीन मालिकों को मुआवजा भुगतान में भू-अर्जन विभाग द्वारा अनियमितता बरती गयी है. एमडी ने विधायक से कहा कि अनियमितताओं के संबंध में जानकारी पहले भागलपुर के डीएम को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें