28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के पास 33 करोड़ और पार्षद अनभिज्ञ

फोटो – आशुतोष – कर वसूली को अपग्रेड करने के उद्देश्य से स्पर प्रोजेक्ट के विषयक लीडर ने की पार्षदों के साथ बैठक – पार्षदों ने जतायी कई तरह की आपत्ति, कहा कि हर माह नहीं होती बैठकसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम के पास 33 करोड़ रुपये जमा है और इसकी जानकारी वार्ड पार्षदों को नहीं है. […]

फोटो – आशुतोष – कर वसूली को अपग्रेड करने के उद्देश्य से स्पर प्रोजेक्ट के विषयक लीडर ने की पार्षदों के साथ बैठक – पार्षदों ने जतायी कई तरह की आपत्ति, कहा कि हर माह नहीं होती बैठकसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम के पास 33 करोड़ रुपये जमा है और इसकी जानकारी वार्ड पार्षदों को नहीं है. 33 करोड़ राशि जमा रहने की जानकारी गुरुवार को स्पर की बैठक में पार्षदों को स्पर प्रोजेक्ट के विषयक लीडर रोशन भटनागर ने दी. नगर निगम में स्पर के अधिकारियों की पार्षदों के साथ बैठक हुई. बैठक में पार्षदों से यह जानने की कोशिश की गयी कि कौन-कौन सा टैक्स लगाया जाये, ताकि भागलपुर का संपूर्ण विकास हो सके. बैठक में प्रोपर्टी टैक्स में बेहतर परफॉरमेंस के साथ 34 प्रतिशत बढ़ोतरी की जानकारी दी गयी. श्री भटनागर ने 14वीं वित्तीय वर्ष में पैसा मिलने व नगर निगम में 33 करोड़ जमा है, जो खर्च नहीं हो रहा है की जानकारी दी. इस पर पार्षदों ने कई तरह की आपत्ति जतायी. वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी ने कहा कि योजनाएं धरातल पर उतर नहीं रही है, तो ऐसी योजना क्यों बनायी जाती है. उन्होंने कहा कि टेक्निल के पेच में कई योजनाएं फंसती है. इसे सुविधाजनक बनाया जाये, तभी भागलपुर का संपूर्ण विकास संभव हो सकेगा. कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि हर माह बैठक नहीं होती है. कहां से कितनी राशि नगर निगम को आ रही है और किस योजना पर कितना खर्च हो रहा है, इसकी जानकारी पार्षदों को नहीं होती है. बैठक में बताया कि गया कि स्पर को प्रोजेक्ट मई 2015 में पूरा होने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद संजय सिन्हा ने की. बैठक में स्पर के नगरपालिका वित्त विशेषज्ञ यासिर साहिर सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें