मामला दर्जआखिरी बार देवघर से आया था फोनतीनों किशोर गये थे गिरिधरपुरप्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया पुलिस अंचल के बीरूपुर थाना क्षेत्र से तीन किशोर मंगलवार 9 जून से लापता हैं. इसे लेकर बीरूपुर निवासी अरविंद राम के पुत्र नीतीश राम ने बीरूपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. बीरूपुर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नीतीश राम ने अपने 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ भोला कुमार के साथ कुंदन ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और सदन ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के लापता होने की बात कही है. तीनों बच्चे विगत 9 जून की सुबह सात बजे गिरधरपुर से लौट कर आने की बात कह कर निकले थे, जो लौट कर नहीं आये. खोजबीन करने पर कुछ भी सुराग नहीं मिल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में नीतीश राम ने लिखा है कि उसके मोबाइल नंबर 896484967 पर 9 जून की रात 11 बजे फोन आया कि तीनों बच्चों को देवघर में रखे हुए हैं. 10 जून को मोबाइल नंबर 7070082690 से लापता बच्चे में दीपक कुमार से कुछ बात हुई. पुन: 7070082690 नंबर का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. परिजनों को तरह-तरह की आशंका हो रही है.
BREAKING NEWS
बीरूपुर के तीन किशोरलापता
मामला दर्जआखिरी बार देवघर से आया था फोनतीनों किशोर गये थे गिरिधरपुरप्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया पुलिस अंचल के बीरूपुर थाना क्षेत्र से तीन किशोर मंगलवार 9 जून से लापता हैं. इसे लेकर बीरूपुर निवासी अरविंद राम के पुत्र नीतीश राम ने बीरूपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. बीरूपुर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नीतीश राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement