29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टलों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

– नौलखा स्थित कॉलेज के सभी विभागों में लगेगा कैमरा, हुआ टेंडर – हॉस्टल में चोरी की घटना के बाद सजग हुआ कॉलेज प्रबंधन वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्टल व कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. डीएम आवास के सामने स्थित […]

– नौलखा स्थित कॉलेज के सभी विभागों में लगेगा कैमरा, हुआ टेंडर – हॉस्टल में चोरी की घटना के बाद सजग हुआ कॉलेज प्रबंधन वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्टल व कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. डीएम आवास के सामने स्थित गर्ल्स हॉस्टल में चोरी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तय किया था कि हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इस मामले में जिलाधिकारी ने भी पहल करते हुए कॉलेज प्रबंधन से कहा था कि सभी हॉस्टलों व कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाएं. हॉस्टल व कॉलेज परिसर को मिला कर कुल 50 से अधिक कैमरा लगाये जाने हैं. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि कैमरा के लिए टेंडर हो गया है. जल्द ही इस दिशा में आगे का कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी हॉस्टल के फ्रंट व पीछे की ओर कैमरा लगाये जायेंगे. हमलोग अपने स्तर से हॉस्टलों में कैमरा लगाने की सूची तैयार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने पर सवाल उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें