कहलगांव. घोघा एकचारी स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह वर्धमान ट्रेन से कहलगांव की ओर आ रहे कटिहार के लोहियानगर निवासी मदन तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी (25) को किसी ने धक्का देकर गिरा दिया. इससे सूरज तिवारी का सिर फट गया. गंभीर हालत में उसे स्थानीय लोगों ने उठा कर अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लये भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल सूरज तिवारी ने अस्पताल में बताया कि किसी पॉकेटमार ने उसकी पॉकेटमारी करने के बाद उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. मारपीट में कई घायलकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत एकचारी पूरब टोला में मारपीट में संझा देवी, वीना देवी, गोपाल महलदार घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. सुनील महलदार वीणा देवी के पति ने रसलपुर थाना में सीगो महलदार, उषा देवी, उर्मिला देवी पर मारपीट करने व गले की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में सुरेश मंडल व उसका पुत्र जय कुमार मंडल घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. अमडंडा थाना अंतर्गत अमडंडा गांव में गेतियारी विवाद में हुई मारपीट में राजकुमार ठाकुर घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
पॉकेटमार ने ट्रेन से युवक को धक्का मार कर गिराया
कहलगांव. घोघा एकचारी स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह वर्धमान ट्रेन से कहलगांव की ओर आ रहे कटिहार के लोहियानगर निवासी मदन तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी (25) को किसी ने धक्का देकर गिरा दिया. इससे सूरज तिवारी का सिर फट गया. गंभीर हालत में उसे स्थानीय लोगों ने उठा कर अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement