1532 बच्चियों की पढ़ाई ठप हो गयी है. हड़ताल में कस्तूरबा विद्यालय के भी सभी शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं. इससे कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकित सारी बच्चियों को छुट्टी दे दी गयी. विद्यालयों के दरबान के भी हड़ताल में शामिल होने से सुरक्षा की समस्या हो गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना के डीपीओ नसीम अहमद ने सभी संबंधित थाना को पत्र भेज अनुरोध किया है कि अपनी गश्ती रूट में कस्तूरबा विद्यालयों को प्राथमिकता के तौर पर रखें. कर्मचारियों की मांग है कि परिषद कर्मी, कस्तूरबा कर्मी व समावेशी कर्मियों की सेवा स्थायी कर एक जनवरी 2006 के प्रभाव से वेतनमान व सरकारी सेवक घोषित किया जाये.
Advertisement
हड़ताल शुरू, 1532 बच्चियां गयीं घर
भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. हड़ताल का सर्वाधिक असर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों पर पड़ा है. 1532 बच्चियों की पढ़ाई ठप हो गयी है. हड़ताल में कस्तूरबा विद्यालय के भी सभी शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं. इससे कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकित […]
भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. हड़ताल का सर्वाधिक असर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों पर पड़ा है.
सभी कस्तूरबा विद्यालय हुए बंद
कन्या मवि ग्रामीण क्षेत्र सबौर, मध्य विद्यालय कंङिाया, आदर्श मध्य विद्यालय बेलारी, मध्य विद्यालय मिल्की मीराचक, मध्य विद्यालय मनोहरपुर, मध्य विद्यालय खरीक, मध्य विद्यालय धरहरा, मध्य विद्यालय रंगरा, आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया, मध्य विद्यालय इस्माइलपुर, मध्य विद्यालय अरार, मध्य विद्यालय एनटीपीसी, मध्य विद्यालय सिमानपुर, आदर्श मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय सुखसरोवर, मध्य विद्यालय गोराडीह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement