समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि डीआरएम ने कहा है कि स्टेशन पर उपरि पैदल पुल के निर्माण के लिए एक सप्ताह में मालदा से इंजीनियरों की टीम एस्टीमेट बनाने सबौर स्टेशन आयेगी. स्टेशन पर बिजली, पानी, शौचालय, शेड आदि सुविधा की कांट्रैक्टर को जिम्मेवारी दी जायेगी. रेलवे की टीम जल्द ही सबौर स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर व टिकट काउंटर की व्यवस्था करने आयेगी. इंटरसिटी व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का सबौर में ठहराव के लिए डीआरएम ने कहा स्थानीय सांसद रेल मंत्री से आदेश करवायें, यह उनके अधिकार क्षेत्र नहीं है.
Advertisement
सबौर स्टेशन पर शीघ्र ऊपरी पैदल पुल, मिलेगी राहत
सबौर: सबौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा व समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे प्रमंडलीय विकास अभियान समिति का शिष्ट मंडल मंगलवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम से ढ़ाई घंटे बातचीत की. शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव भूदेव मंडल भारती, विनय कुमार मिश्र और पूर्व जिला परिषद जितेंद्र प्रसाद यादव शामिल थे. समिति […]
सबौर: सबौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा व समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे प्रमंडलीय विकास अभियान समिति का शिष्ट मंडल मंगलवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम से ढ़ाई घंटे बातचीत की. शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव भूदेव मंडल भारती, विनय कुमार मिश्र और पूर्व जिला परिषद जितेंद्र प्रसाद यादव शामिल थे.
डीआरएम ने स्टेशन पर माल बुकिंग व कुली की बहाली करने में फिलहाल असमर्थता जतायी है. गोपालपुर में रेलवे हाल्ट बनाने के लिए भी रेलमंत्री से आर्डर करवाने की बात कही है. विगत रविवार को समिति के बैनर तले विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता के अलावा सैकड़ों लोगों ने स्टेशन की समस्या के समाधान के लिए धरना दिया था. डीआरएम धरना स्थल पर समिति के लोगों से मिलने गये और बातचीत करने का आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement