-किसी को लगा छुरा, तो किसी को खंती मार किया घायल-घायलों का जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाज संवाददाता, भागलपुरखरीक प्रखंड के राघोपुर बहतरा में मंगलवार शाम करीब पांच बजे दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार से पांच लोग पिता सुकराम साह सहित इसके भाई राजू साह, सुकराम का पुत्र पंचलाल कुमार, किशन कुमार एवं आनंदी कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है. घटना में खंती से मारे जाने से सुकराम, राजू, किशन एवं आनंदी घायल हुआ. जबकि पंचलाल को छुरा भी लगा है. पंचलाल ने बताया कि दूसरे पक्ष के ओपिंदर साह, मनीष कुमार, मिट्ठू कुमार एवं मुकेश कुमार एक ही परिवार से हैं और गोतिया हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि छत ढलाई के बाद सभी लोग शराब के नशे में हमारे छत पर बोतल फेंका. आपत्ति जताने पर मारपीट करने लगे. उनकी ओर से कोई खंती लेकर, तो कोई हॉकी और छूरा लेकर घर घुस गया और मारपीट करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार के बीच सालों से विवाद चल रहा है. अगर बीच-बचाव करने गांव के लोग सामने नहीं आते, तो जान से मार दिया जाता. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.
BREAKING NEWS
सांसद के गांव में दो पक्षों में मारपीट, एक ही परिवार से पांच लोग घायल
-किसी को लगा छुरा, तो किसी को खंती मार किया घायल-घायलों का जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाज संवाददाता, भागलपुरखरीक प्रखंड के राघोपुर बहतरा में मंगलवार शाम करीब पांच बजे दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार से पांच लोग पिता सुकराम साह सहित इसके भाई राजू साह, सुकराम का पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement