22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन वसूला चंदा, तो प्राथमिकी

भागलपुर: पूजा के नाम पर सड़क पर वाहन रोक कर चंदा वसूलना अब महंगा पड़ सकता है. चंदा वसूलने वालों पर तत्काल प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज की जायेगी. शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में दुर्गापूजा व बकरीद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया और पुलिस पदाधिकारियों को इसके […]

भागलपुर: पूजा के नाम पर सड़क पर वाहन रोक कर चंदा वसूलना अब महंगा पड़ सकता है. चंदा वसूलने वालों पर तत्काल प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज की जायेगी. शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में दुर्गापूजा व बकरीद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया और पुलिस पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिये गये. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा एवं बकरीद के अवसर पर 11 से 17 अक्तूबर तक दंडाधिकारी, पुलिस बल व सैफ की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी.

अनापत्ति प्रमाण पत्र लें
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि सभी पूजा पंडाल के लिए भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं अगिAशमन विभाग से अनिवार्य रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. उन्होंने बताया कि विसजर्न मार्ग के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा एवं विसजर्न मार्ग की मरम्मती प्राथमिकता के आधार पर करायी जायेगी. पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति सामान्य व नियमित रखने के लिए डीएम की ओर से विद्युत विभाग को पत्र लिखा जायेगा. साथ ही विसजर्न स्थल पर नाव व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा प्रतिमा विसजर्न तक जिला में एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति रखने के लिए भी डीएम की ओर से अनुरोध पत्र भेजा जायेगा. बैठक में नगर निगम को विसजर्न मार्ग से भवन निर्माण सामग्री हटाने व इसकी विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. दोनों त्योहारों के अवसर पर प्रमुख स्थलों पर पेयजल के लिए टैंकर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.

रात आठ बजे तक विसजर्न
डीएम श्री मीणा ने कहा कि सभी पूजा पंडाल को अनिवार्य रूप से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेना होगा और 15 अक्तूबर को रात्र आठ बजे तक हर हाल में प्रतिमा का विसजर्न भी करना होगा. इस संबंध में पूजा के लिए निर्गत लाइसेंस पर निर्देश व नियम अंकित रहेंगे.

बैठक में पूर्व में अनुमंडल स्तर पर हुई शांति समिति की बैठक में प्राप्त सुझावों को भी क्रियान्वित किया जायेगा. बैठक में नवगछिया पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) फरोगउद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक (नगर) वीणा कुमारी एवं शांति समिति के प्रतिनिधि के रूप में अनीता सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, एजाज अली रोज, देवाशीष बनर्जी, मो नेजाहत अंसारी, अशोक जीवराजिका, महबूब आलम, भवेश यादव सहित नवगछिया शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें