चोरी के कई कांडों में बरारी, तिलकामांझी और आदमपुर पुलिस को मंटू की तलाश है. अपराधियों के पास से पुलिस को एक कट्टा, दो कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है.
Advertisement
बरारी में हथियार के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
भागलपुर: बरारी पुलिस ने रविवार की रात माउंट कार्मेल स्कूल के पास लूटपाट करते तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में शेखर साह (बड़ी खंजरपुर), पवन कुमार पासवान (काली घाट) और रंजीत हरि (न्यू विक्रमशिला कॉलोनी) शामिल हैं. जबकि फरार हुए अपराधियों में शातिर चोर […]
भागलपुर: बरारी पुलिस ने रविवार की रात माउंट कार्मेल स्कूल के पास लूटपाट करते तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में शेखर साह (बड़ी खंजरपुर), पवन कुमार पासवान (काली घाट) और रंजीत हरि (न्यू विक्रमशिला कॉलोनी) शामिल हैं. जबकि फरार हुए अपराधियों में शातिर चोर मंटू यादव (बड़ी खंजरपुर) और प्रकाश राय (मेडिकल क्वार्टर) शामिल हैं. दोनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
लूटपाट के लिए राहगीरों का कर रहे थे इंतजार : पांचों अपराधी लूटपाट करने के लिए माउंट कार्मेल स्कूल के पास राहगीरों का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान बरारी थानेदार को इसकी सूचना मिली. थानेदार केके अकेला व टाइगर मोबाइल राजेश कुमार, सिपाही मेहंदी हसन ने छापेमारी. पुलिस को देख पांचों अपराधी भागने लगे. थानेदार ने तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा, लेकिन बाकी दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार के बाद तलाशी में शेखर साह के पास लोडेड कट्टा, रंजीत हरि के पास एक कारतूस और पवन के पास मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि लूटपाट करने की बात बतायी. साथ ही भागे हुए साथियों का नाम का भी खुलासा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement