14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों पर जहर दे कर हत्या करने का आरोप

भागलपुर: मुंगेर जिले के धरहरा निवासी प्रियम राज की शुक्रवार की रात हुई मौत की खबर सुन परिजन शनिवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे थे. पिता अनिल कुमार सिंह का कहना था कि मरने से पहले बेटे ने मोबाइल पर बताया था कि ससुराल वाले ने उसे जहर खिला दिया है. अब उसके […]

भागलपुर: मुंगेर जिले के धरहरा निवासी प्रियम राज की शुक्रवार की रात हुई मौत की खबर सुन परिजन शनिवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे थे. पिता अनिल कुमार सिंह का कहना था कि मरने से पहले बेटे ने मोबाइल पर बताया था कि ससुराल वाले ने उसे जहर खिला दिया है. अब उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है. इसी फोन के आधार पर उन्होंने आशंका जतायी कि मेरे बेटे की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी है.

पिता ने तिलकामांझी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि शुक्रवार की रात आठ बजे तिलकामांझी पुलिस ने सैंडिस कंपाउंड से मुंगेर धरहरा के रहने वाले प्रियम राज नामक युवक को बेहोशी की हालत में उठा कर कर इलाज के लिए जवाहर लाला नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया था. भरतीके कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया था.

किया था प्रेम विवाह
पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रियम राज ने तिलकामांझी में रह कर कंप्यूटर की पढ़ाई की थी. इसी दौरान तिलकामांझी निवासी शिव शंकर मिश्र की बेटी प्रीति प्रियदर्शनी से प्रेम विवाह कर लिया था. जून 2011 में बेटा पतोहू दोनों जब घर पहुंचे तो प्रियम ने बताया था कि उसने शादी कर ली है. दोनों एक डेढ़ महीने वहां रहे और उसके बाद वहां से दिल्ली चले गये. दोनों दिल्ली में ही रह रहे थे.

प्रियम दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता था. रक्षाबंधन में दिल्ली से आया था और पत्नी को मायके तिलकामांझी छोड़ कर घर वापस आ गया था. गुरुवार को घर से कह कर निकला कि हम ससुराल जा रहे हैं. शुक्रवार को तिलकामांझी थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बेटे के पर्स से मिले नंबर से मेरे दोस्त को फोन कर बताया कि आप प्रियम राज को जानते हैं. इसकी हालत खराब है. अस्पताल में भरती कराया गया है. आप पिता का नंबर दीजिये. जब थानेदार ने मेरे मोबाइल पर फोन किया तो बताया कि आप के लड़के ने कुछ खा लिया है. उसका इलाज चल रहा है. इसके बाद हमने प्रियम के ससुर के मोबाइल पर फोन कर पूछा कि प्रियम वहां आया था तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां नहीं बल्कि बगल वाले के यहां आया था. उन्होंने तब प्रीति से बात की और उससे कहा कि अस्पताल जाकर देखो कि प्रियम को क्या हुआ है. इस पर प्रीति ने कहा, मैं नहीं जाऊंगी, आप खुद जा कर देख लीजिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें