तसवीर : सुरेंद्र – पुलिस ने किया घरवाले को गिरफ्तार संवाददाता, भागलपुर49 लाख की बैंक डकैती में फरार चल रहे आरोपी अमित रजक, विक्की राजपाल के असानंदपुर नौउवा टोला के एक घर में छिपे होने की सूचना पर तातारपुर पुलिस ने सोमवार शाम को छापेमारी. दोनों आरोपी तो फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने अपराधियों के द्वारा छोड़ा गया लोडेड कट्टा घर के एक कमरे से बरामद किया है. इस सिलसिले में घर के मालिक अशोक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह को सूचना मिली कि अशोक मंडल और उसके भाई छोटू मंडल के घर पर बैंक डकैत जुटे हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर इंस्पेक्टर ने गश्ती पदाधिकारी एएसआइ अरुण कुमार सिंह व अच्युतानंद तिवारी को छापेमारी में भेजा. पुलिस उक्त घर में पहुंची तो दरवाजा खोलने में घरवालों ने काफी देरी कर दी. इसका अपराधियों ने फायदा उठाया और अमित, विक्की के साथ घर अशोक का भाई छोटू मंडल भी दीवार फांद कर भाग निकला. पुलिस ने दोनों का पीछा भी किया, लेकिन तीनों भागने में सफल रहे. जिस कमरे में तीनों छिपे हुए थे, पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली तो वहां से लोडेड कट्टा बरामद हुआ. हथियार के संबंध में छोटू का भाई अशोक मंडल कुछ बता नहीं सका. पुलिस ने बताया कि छोटू बाइक चोरी में शामिल रहा है. तातारपुर थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है.
BREAKING NEWS
पुलिस को देख बैंक डकैत भागे, हथियार बरामद
तसवीर : सुरेंद्र – पुलिस ने किया घरवाले को गिरफ्तार संवाददाता, भागलपुर49 लाख की बैंक डकैती में फरार चल रहे आरोपी अमित रजक, विक्की राजपाल के असानंदपुर नौउवा टोला के एक घर में छिपे होने की सूचना पर तातारपुर पुलिस ने सोमवार शाम को छापेमारी. दोनों आरोपी तो फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement