– सबौर से लेकर झारखंड की सीमा तक दिन भर मचा रहा हड़कंप- एक हाथी ने हजारों लोगों के दिन का छीना चैन, रात की नींद किया हराम वरीय संवाददाता,भागलपुर वन विभाग की टीम शनिवार को पूरे दिन हाथी को भगाने में लगी रही. इस दौरान सबौर से लेकर झारखंड की सीमा तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जिधर से हाथी गुजर रहा था, आसपास के गांवों में दहशत से लोग भागने लगते थे. इससे हाथी और गुस्सा जाता था. वह लोगों को देखते ही दौड़ने लगता था. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी हाथी के पीछे-पीछे भाग रहे थे और रास्ता खाली कराते जा रहे थे. फॉरेस्टर बीके पाठक अपने सहयोगी वन कर्मी के साथ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हाथी को भगाने के दौरान कभी भी उस पर हमले नहीं किये जाते हैं, न ही पटाखा चलाया जाता है. यह रात में भले ही किया जाता है, दिन में नहीं. दिन में सिर्फ उसे रास्ता दिखाते जाते हैं और वह भागते जाता है. जब हाथी ताड़र पहुंचा तो एक किसान के घर घुस गया और पीछे के रास्ते से निकल गया. गनीमत था कि घर के लोग हाथी के सामने संयोग से नहीं थे, इसलिए उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि जिस इलाके से हाथी गुजरने वाला था, उस इलाके के थाने को सूचना दी जाती थी. थानाध्यक्ष व प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी पहले से उस गांव के लोगों को अलर्ट कर देते थे और लोग रास्ता छोड़ देते थे. हाथी बिना सूचना के किसी गांव में घुस जाता, तो और भी नुकसान हो सकता था.
BREAKING NEWS
ए…..भागो-भागो, सामने से आ रहा है हाथी
– सबौर से लेकर झारखंड की सीमा तक दिन भर मचा रहा हड़कंप- एक हाथी ने हजारों लोगों के दिन का छीना चैन, रात की नींद किया हराम वरीय संवाददाता,भागलपुर वन विभाग की टीम शनिवार को पूरे दिन हाथी को भगाने में लगी रही. इस दौरान सबौर से लेकर झारखंड की सीमा तक अफरा-तफरी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement