13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवाइयां होने लगी खराब, नाराज दुकानदारों ने

भागलपुर : एमपी द्विवेदी रोड में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से व्यवसायी व स्थानीय लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. व्यवसायियों ने टायर जला कर सड़क जाम किया. मेडिकल दुकानदारों का कहना था कि बिजली नहीं रहने से जीवन रक्षक दवाइयों को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है. क्योंकि ऐसी दवाइयों को […]

भागलपुर : एमपी द्विवेदी रोड में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से व्यवसायी व स्थानीय लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. व्यवसायियों ने टायर जला कर सड़क जाम किया. मेडिकल दुकानदारों का कहना था कि बिजली नहीं रहने से जीवन रक्षक दवाइयों को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है.
क्योंकि ऐसी दवाइयों को फ्रिज में रखा जाता है. दुकानदार ने एमपी द्विवेदी रोड पर को दोपहर दो बजे से जाम कर दिया. दुकानदारों ने रोड पर टायर जला कर फ्रेंचाइजी कंपनी सहित जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. जाम लगभग दो घंटे रहा. इस दौरान एमपी द्विवेदी रोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. कृष्णा मेडिकल एजेंसी के संचालक कृष्णानंद भगत ने बताया कि रोड जाम कर केवल चेतावनी दी गयी है.
इसके बाद भी अगर फ्रेंचाइजी कंपनी सहित जिला प्रशासन सचेत नहीं होता है, तो रणनीति तय की जायेगी और दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर तब तक आंदोलन करेंगे, जब तक की एमपी द्विवेदी रोड को निर्बाध बिजली नहीं मिलने लगेगी. दुकानदारों की मांग है कि एमपी द्विवेदी रोड को कम से कम सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक बिजली मिलती रहे. क्योंकि दुकानदारी के समय में बिजली नहीं मिलने से जीवन रक्षक दवाइयां खराब हो रही हैं. साथ ही साथ बिजली नहीं मिलने से ग्राहकों की बिलिंग नहीं हो पा रही है. ग्राहकों का दुकानदारों पर से भरोसा उठने लगा है.
नहीं पहुंचे अधिकारी
दवा दुकानदारों की ओर से शुक्रवार को दो घंटे तक एमपी द्विवेदी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया गया.इसकी सूचना पुलिस प्रशासन सहित फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को भी मिली. लेकिन, मौके पर कोई नहीं पहुंचे. नतीजा, अधिकारियों के नहीं पहुंचने से प्रदर्शनकारी दवाई दुकानदार यह कह कर लौट गये कि यह तो चेतावनी है. सुध नहीं ली गयी, तो आगे रणनीति तय कर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें