24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशबू के पिता ने कहा, इंसाफ चाहिए

-सबौर ठठेरी टोला में था सन्नाटा, लोग ऊबर नहीं पा रहे शोक से- एक सप्ताह में स्पीडी ट्रायल केस चलाने के आश्वासन के बाद डीएम से नहीं मिले ग्रामीण- गुरुवार को भी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली प्रतिनिधिसबौर: ठठेरी टोला में गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या के पांच दिन बाद भी सबौर ठठेरी […]

-सबौर ठठेरी टोला में था सन्नाटा, लोग ऊबर नहीं पा रहे शोक से- एक सप्ताह में स्पीडी ट्रायल केस चलाने के आश्वासन के बाद डीएम से नहीं मिले ग्रामीण- गुरुवार को भी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली प्रतिनिधिसबौर: ठठेरी टोला में गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या के पांच दिन बाद भी सबौर ठठेरी टोला में सन्नाटा था. छात्रा के पिता अरविंद साह गुजरात से घर पहुंच गये हैं. वे घटना से अवाक हैं. उन्होंने कहा कि इंसाफ चाहिए. गुरुवार को भी ठठेरी टोला के लोग शोकाकुल थे. महिला व बच्चे घर की देहरी पर बैठ बार बार छात्रा मुस्कान की ही चर्चा कर रहीं थी. मुस्कान पढ़ने लिखने में तेज थी और सबकी बात मानती थी. वैसे गुरुवार को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली. गुरुवार को ठठेरी टोला व उसके आस पास गांव के लोग जिलाधिकारी से मामले को लेकर मिलनेवाले थे. लेकिन बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के डीएम व एसएसपी के बात करने और एक सप्ताह में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर आरोपित का सजा दिलाने का आश्वासन मिलने पर लोगों नहीं मिले. अब लोग कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें