स्वामी विवेकानंद के बाद नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की सरकार के बाद जीडीपी मुद्रा 10 वर्षो में घट कर नीचे आ गयी थी, उसे हमलोगों ने बढ़ाया और महंगाई को भी कम किया.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास नैतिकता है, तो वे धान घोटाले की जांच करायें. 150 लाख मैट्रिक टन धान देश में खरीद करने का लक्ष्य था जिसमें बिहार को 30 लाख टन खरीदना था. 18 लाख टन धान की खरीद की गयी, लेकिन यहां तो छक्का -पंजा का खेल चल रहा है. नीतीश कुमार जब लालू प्रसाद पर प्रेशर बनाने लगे कि दूसरे दल में चला जाऊंगा तो लालू ने कहा कि हम मांझी को ले आयेंगे. नीतीश बिहार का सीएम दोबारा बनने की तैयारी में हैं. भाजपा नीतीश या गंठबंधन से भयभीत नहीं है.
जनता ने जिस भरोसे से उन्हें केंद्र की कुरसी दी है वह भरोसा बना रहे, यही बड़ी चुनौती है. केंद्र की योजनाओं को बिहार में नीतीश कुमार लागू नहीं होने दे रहे हैं. बिहार के विकास में प्रोसेसिंग यूनिट के लिए हम खुद प्रोटोकॉल तोड़ कर चीफ सेक्रेटरी के पास गये, लेकिन 25 एकड़ जमीन नहीं मिली. इसलिए यहां उद्योग नहीं लग पा रहा है. कार्यक्रम में मंच संचालन विजय साह ने किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी भास्कर सिंह, विजय सिंह प्रमुख, संतोष कुमार पार्षद, अंजलि घोष, कमल किशोर गुप्ता, पूनम चौरसिया, राजकिशोर सिंह, प्रमोद चौधरी, योगेंद्र मंडल, संगीता तिवारी, भोला मंडल, दीपक सिंह, श्रीकांत मंडल, नंद किशोर पंडित, शंकर राय समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर एमएलसी सूरज नंदन, विधायक प्रेम रंजन पटेल समेत अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान, संजीव चौरसिया, महानगर अध्यक्ष विजय साह, बिंदु मिश्र, अरुण कुमार सिंह, अभय वर्मन, भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य डॉ प्रीति शेखर, नरेश चंद्र मिश्र, डॉ मृणाल शेखर, सोमनाथ शर्मा, मोंटी जोशी, श्यामल किशोर मिश्र, आलोक राय, लोजपा के नीरज कुमार मंडल, अमर सिंह कुशवाहा, चक्रधर सिंह, सीताराम शर्मा आदि मौजूद थे.