29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी में मिले शव का शिनाख्त हुआ

झोपड़ी में मिले शव का शिनाख्त हुआकहलगांव. मंगलवार की सुबह शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के संथाली टोला के करीब सीताबी महलदार की झोपड़ी में अज्ञात शव मिला था. अज्ञात शव का शिनाख्त पीरपैंती बाजार के रिफ्यूजी कॉलोनी के भगवान राजवंशी के पुत्र रवि राजवंशी के रूप में हुई. परिजनों ने शव का शिनाख्त किया. परिजनों ने […]

झोपड़ी में मिले शव का शिनाख्त हुआकहलगांव. मंगलवार की सुबह शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के संथाली टोला के करीब सीताबी महलदार की झोपड़ी में अज्ञात शव मिला था. अज्ञात शव का शिनाख्त पीरपैंती बाजार के रिफ्यूजी कॉलोनी के भगवान राजवंशी के पुत्र रवि राजवंशी के रूप में हुई. परिजनों ने शव का शिनाख्त किया. परिजनों ने बताया कि हमलोगों का किसी से कोई विवाद नहीं था. रवि राजवंशी 4 महीनों से दिमागी तौर पर बीमार था, जिसका उपचार चल रहा था.ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर धरना पीरपैंती. प्रखंड के पीरपैंती बाजार फीडर के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार की रात्रि 9 बजे पीरपैंती सब स्टेशन पहुंच पूरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति बंद कर दी और धरने पर बैठ गये. इससे पूरे प्रखंड में विद्युत आपूर्ति पूर्णत: ठप हो गयी. इसके पूर्व बिजली के तार के टूटने से प्रखंड का आधा भाग पहले से ही इस उमस भरी गरमी में बिजली आपूर्ति से वंचित थे.पीरपैंती बाजार के उपभोक्ताओं ने कहा कि उनलोगों ने अपने क्षेत्र ें 100 केबी ट्रांसफारमर लगाने की मांग की थी. जिस पर पोल गाड़ कर तार लगा दिया गया है, लेकिन अब तक ट्रांसफारमर नहीं लगा है. बाध्य होकर उनलोगों ने ऐसा कठोर कदम उठाया हैै. इस संबंध में जब निजी बिजली कंपनी के जेई से बात की जाती है तो हमेशा नकारात्मक जवाब दिया जाता है. इस बीच प्रखंड के बीडीओ डा राकेश गुप्ता एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह लगातार आक्रोशित उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति चालू कराने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन समाचार लिखे जाने तक गतिरोध जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें