बदमाशों को थी कीमती गहने ले जाने की सूचना!
भागलपुर: हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार सुबह स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी से एक किलो स्वर्णाभूषण लूट लिए और आनंद चिकित्सालय मार्ग की ओर भाग निकले. घटना पलट बाबू रोड पर सुबह सात बजे के करीब घटी. उस वक्त कर्मचारी जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस से उतर कर रिक्शा से स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विजय आनंद के आवास शिव भवन (पुलिस लाइन के नजदीक) जा रहे थे. उसके पास एक बैग और काटरून में सोने के जेवरात थे.
आभूषण दुकान के कर्मचारी मृत्युंजय कुमार मधुकर व मिंटू प्रसाद उर्फ देवेंद्र प्रसाद साह ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कोतवाली थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि प्राथमिकी में लूटे हुए सोने के वजन का उल्लेख नहीं है. कर्मचारी ने बताया कि सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे. लूट के बाद कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया, पर वे पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले.
पुलिस ने की जांच
सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, तातारपुर आदमपुर व तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. सिटी डीएसपी ने बताया कि घटना से जुड़े हर बिंदु की पड़ताल की जा रही है.
ज्वेलर्स के कर्मचारी मधुकर कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे वह जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस से भागलपुर स्टेशन उतरे. वहां से रिक्शा से स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विजय आनंद के आवास शिव भवन जा रहे थे. पास में एक बैग और काटरून में सोने से बने एक किलोग्राम जेवरात थे. आगे -पीछे रिक्शा चल रहा था. पटल बाबू रोड से आनंद चिकित्सालय रोड की तरफ जाने वाले मोड़ के समीप पहुंचते ही काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों में से एक ने रिक्शा के नजदीक पहुंचकर पिस्तौल सटाकर काटरून लूट लिया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो और अपराधी मोटरसाइकिल पर अपने साथी का इंतजार कर रहे थे. शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने अपराधियों का आयकर कार्यालय तक पीछा किया. लेकिन वे पिस्तौल का भय दिखाकर भाग निकले. इस दौरान एक अपराधी का हवाई चप्पल वहीं छूट गया. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.