Advertisement
10 जून तक आयेगा पार्ट वन आर्ट्स का रिजल्ट
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री के रिजल्ट की तैयारी चल रही है. पार्ट वन आर्ट्स का रिजल्ट 10 जून तक आयेगा. अन्य पार्ट के रिजल्ट प्रकाशन तिथि पर विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं है. परीक्षा समाप्त हो जाने के कारण छात्रों का रिजल्ट को लेकर […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री के रिजल्ट की तैयारी चल रही है. पार्ट वन आर्ट्स का रिजल्ट 10 जून तक आयेगा. अन्य पार्ट के रिजल्ट प्रकाशन तिथि पर विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं है. परीक्षा समाप्त हो जाने के कारण छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि पार्ट वन आर्ट्स के सभी कॉलेजों का रिजल्ट कमोबेश तैयार हो चुका है. लेकिन टेबुलेशन में कुछ त्रुटियां हैं, जिन्हें दूर करने के कारण रिजल्ट प्रकाश में विलंब हो रहा है. 10 जून तक सारे कॉलेजों का रिजल्ट प्रकाशित कर
दिया जायेगा.
पार्ट वन साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही प्रकाशित हो चुका है. आर्ट्स के रिजल्ट की तैयारी के लिए टेबुलेशन का काम चल रहा है. पार्ट टू की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. मूल्यांकन कब तक समाप्त हो पायेगा, अभी तय नहीं है. नियमित रूप से मूल्यांकन होने के बाद ही यह कार्य शीघ्र समाप्त हो पायेगा. पार्ट थ्री की कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पर उपलब्ध करा दी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement