21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय समानता दल बनेगा लोगों का विकल्प: सतीश

तसवीर: आशुतोष पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा सभी विस सीटों पर दल उतारेगा उम्मीदवारनीतीश-लालू एक ही सिक्के के दो पहलूवरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय समानता दल बिहार में लोगों का विकल्प बनेगा. राज्य की सभी विधानसभा सीट पर दल अकेले अपना उम्मीदवार उतारेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय समानता दल […]

तसवीर: आशुतोष पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा सभी विस सीटों पर दल उतारेगा उम्मीदवारनीतीश-लालू एक ही सिक्के के दो पहलूवरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय समानता दल बिहार में लोगों का विकल्प बनेगा. राज्य की सभी विधानसभा सीट पर दल अकेले अपना उम्मीदवार उतारेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय समानता दल के अध्यक्ष सतीश प्रसाद सिंह ने परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया और दोनों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया. श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां पिछले 67 वर्षों से जनता को ठग रही हैं. ये खुले मंच पर तो एक दूसरे का विरोध करते हैं, मगर हकीकत में सभी देश के बारे में नहीं सोच कर खुद के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में आर्थिक प्रजातंत्र के फॉर्मूला से ही समानता आ सकती है. उनकी पार्टी चुनाव में जीत के बाद वोटर को प्रति माह तीन हजार रुपये मतदाता प्रतिष्ठा पेंशन देगी. एक पंचायत में कुल वोटर के एक माह का उक्त मानदेय पंचायत के फंड में जमा कराया जायेगा. जिससे पंचायत में विकास कार्य कराये जायेंगे. इससे गरीबी दूर होगी. उन्होंने कहा कि आय की सीमा का निर्धारण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी उनके विचारधारा से सहमत होगी, उनका स्वागत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर रही है. राम मंदिर, धारा 370 हटाने, काला धान वापस लाने में सरकार विफल रही है. इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता प्रो हिंद केसरी, एपी शर्मा, दुर्गाचंद्र मिश्रा, रजनीश कुमार, चंदन पांडे आदि साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें