Advertisement
मौखिक नहीं, अब पुलिस प्रशासन से लिखित में मांग रहे बैंक शाखा की सुरक्षा
भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक में डाका के बाद से बैक शाखाओं की सुरक्षा बैक प्रबंधन के लिए चुनौती बन गयी है. बैंक लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. एसबीआइ की बरारी शाखा के प्रबंधक ने बताया कि अबतक मौखिक सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें लिखित आवेदन देकर […]
भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक में डाका के बाद से बैक शाखाओं की सुरक्षा बैक प्रबंधन के लिए चुनौती बन गयी है. बैंक लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. एसबीआइ की बरारी शाखा के प्रबंधक ने बताया कि अबतक मौखिक सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें लिखित आवेदन देकर सुरक्षा मांगी है. जेएलएनएमसीच एसबीआइ शाखा के प्रबंधक महेंद्र आजाद ने भी बताया कि पुलिस से सुरक्षा की मौखिक मांग की, तो पुलिस ने हाथ खड़े कर दिये. अब लिखित मांग की जायेगी.
इधर, प्रबंधक की ओर से भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. कार्यावधि में ही बैंक खोला और बंद भी किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे पर हर वक्त नजर रखी जा रही है. साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. यह स्थिति अधिकतर बैंकों की शाखाओं में बनी हुई है.
गश्ती का फेरा बढ़ा . एसबीआइ मिरजानहाट के प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के आग्रह पर स्थानीय थाने की पुलिस की गश्ती का फेरा बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement