विक्रमशिला फीडर रहा बंद, दर्जनों मुहल्ले के लोग के छूटे पसीने संवाददाता, भागलपुर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के उपकरण में आयी मामूली खराबी को दूर करने में फ्रेंचाइजी कंपनी को आठ घंटे लगा. इस दौरान विक्रमशिला फीडर की बिजली बंद रही. कंपनी के निकेश नाम के इंजीनियर ने बिना उपभोक्ताओं तक सूचना पहुंचाये विक्रमशिला फीडर को शट डाउन पर रख दिया. सुबह 11 से शाम चार बजे तक व शाम पांच से रात आठ बजे तक कमलनगर कॉलोनी, मिरजानहाट, वारसलीगंज, कुतुबगंज, हसनगंज, सिकंदपुर, कबलगंज सहित दर्जनों मुहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप रही. लोगों के पसीने छूटते रहे. अधिकारी के अनुसार हाइवेल्टेज लाइन का जंफर कटा था, इसे ठीक करने के लिए शट डाउन लिया गया था. गड़बड़ायी आपूर्ति व्यवस्था पर दक्षिणी क्षेत्र के मुकेश, परवीन, राकेश आदि ने बताया कि इंजीनियर निकेश बेवजह विक्रमशिला फीडर को शट डाउन पर रख दिया. फ्यूज उड़ा, तो ट्रांसफॉर्मर से बिजली बंद कर फेज बनाने के बजाय फीडर को शट डाउन लिया जाता है, जिससे निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो रही है. गोराडीह की भी बिजली सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रही. इस दौरान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने सबौर ग्रिड से बांका जाने वाली नयी ट्रांसमिशन लाइन का काम कराया गया है. इस संबंध में सीनियर टेक्निकल मैनेजर अमित रंजन ने बताया कि उक्त अधिकारी को डांटा गया है. उनसे कहा गया है कि अगर मेंटेनेंस कार्य कराना है, तो इसकी पहले से जानकारी दी जाये, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मामूली खराबी ठीक करने में फ्रेंचाइजी कंपनी को लगा आठ घंटे
विक्रमशिला फीडर रहा बंद, दर्जनों मुहल्ले के लोग के छूटे पसीने संवाददाता, भागलपुर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के उपकरण में आयी मामूली खराबी को दूर करने में फ्रेंचाइजी कंपनी को आठ घंटे लगा. इस दौरान विक्रमशिला फीडर की बिजली बंद रही. कंपनी के निकेश नाम के इंजीनियर ने बिना उपभोक्ताओं तक सूचना पहुंचाये विक्रमशिला फीडर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement