13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से चौक-चौराहों पर बजबजा रहा है कूड़ा

– शहर के सभी चौक -चौराहों पर लगा कूड़े का अंबार- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर कुछ दिनों तक शहर में कूड़ा उठाव की स्थिति सही थी,लेकिन पिछले एक महीना से एक बार फिर कूड़ा का उठाव दो निजी कंपनी व निगम के द्वारा नहीं कराया जा रहा है, जिससे चौक-चौराहों पर कूड़ा गिरा मिल रहा है. नाला […]

– शहर के सभी चौक -चौराहों पर लगा कूड़े का अंबार- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर कुछ दिनों तक शहर में कूड़ा उठाव की स्थिति सही थी,लेकिन पिछले एक महीना से एक बार फिर कूड़ा का उठाव दो निजी कंपनी व निगम के द्वारा नहीं कराया जा रहा है, जिससे चौक-चौराहों पर कूड़ा गिरा मिल रहा है. नाला की उड़ाही से निकले गाद को भी निगम द्वारा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे गाद फिर से नाला में गिरने लगा है. कूड़ा उठाव नहीं होने की असर मंगलवार की देर रात देखने को मिला. रात को जोर की आंधी व पानी पड़ने से जो नाला साफ नहीं किया गया उसका कूड़ा सड़क पर बहा. निगम व एजेंसी द्वारा कूड़ा उठाने की बात कही जा रही है,लेकिन कूड़ा का उठाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. शहर के गली-मोहल्ले में भी नाला की सफाई का काम नहीं हो रहा है. निगम ने बारिश के पहले नाला उड़ाही का काम में तेजी लाने की बात कही जाती है. नाला उड़ाही के लिए निगम द्वारा 30 लाख रुपये से अधिक का आवंटन किया जाता है.भीखनपुर व उल्टा पुल के नीचे कूड़ा का अंबार उलटा पुल व भीखनपुर जाने वाले रास्ते में सड़क पर ही कूड़ा गिराया जा रहा है. सड़क पर कूड़ा गिराने से लोग काफी परेशान हैं. उलटा पुल के नीचे व स्टेशन जाने वाले रास्ते में कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इस कूड़ा को निगम व एजेंसी के द्वारा उठाव नहीं किया जा रहा है. यही हाल तिलकामांझी, खलीफाबाग, बरारी, खंजरपुर इलाके का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें