29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल सवार………………..

मृतक महादेव पासवान को चार लड़का व चार लड़की है. घटना की खबर गांव में मिलते ही घर के परिजन व गांव वासी सैकड़ों की तादाद में घटनास्थल पर पहंुच एनएच 80 को जाम कर दिया. उपद्रवी तत्वों ने ट्रक छोड़ फरार चालकों के ट्रकों से जख सहित गाड़ी के कई अन्य सामानों को अंधेरे […]

मृतक महादेव पासवान को चार लड़का व चार लड़की है. घटना की खबर गांव में मिलते ही घर के परिजन व गांव वासी सैकड़ों की तादाद में घटनास्थल पर पहंुच एनएच 80 को जाम कर दिया. उपद्रवी तत्वों ने ट्रक छोड़ फरार चालकों के ट्रकों से जख सहित गाड़ी के कई अन्य सामानों को अंधेरे का फायदा उठा कर कई ट्रकों का ले उड़े. परिजनों सहित उपस्थित लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को 7 लाख मुआवजा, इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन आदि दिया जाये. घटनास्थल पर शिवनारायणपुर थानाध्यख राघवेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम पहंुच वार्ता कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा पारिवारिक लाभ 20,000 रुपया, अंत्येष्ठि हेतु 3,000 रुपया, इंदिरा आवास पेंशन देने की बात कही गयी. गाड़ी के मालिकों से भी बात की जा रही है. समाचार लिखने तक जाम बनी हुयी है. मुआवजे की राशि पर बात अटकी हुयी है. घटनास्थल पर सलेमपुर सैनी के पूर्व सरपंच भवेश पासवान, सीपीएम के सुधीर यादव, जिप सदस्य सुनील पासवान, मनीष कुमार, ओम प्रसाद यादव, मो आसिफ, अशोक पासवान आदि समझौता में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें