– एक लाख रुपये का चेक जमा करने आया था अलीगंज का राजकुमार – बाथरूम में कहां से आया सैमसंग का मोबाइल फोनवरीय संवाददाता, भागलपुरमुंदीचक स्थित शुभ स्टोर (बैटरी विक्रेता)के कर्मचारी अलीगंज (गंगटी) निवासी राजकुमार चेक जमा करने के लिए शाम पांच बज कर दस मिनट पर बैंक आये थे. उसने बताया कि जैसे ही बैंक आये तो दरवाजा बंद था. कई बार नॉक करने व आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो बैंक के लैंड लाइन नंबर पर कॉल किया. कॉल भी रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद दरवाजा खुला और हमें देखते ही एक मोटे अपराधी ने अंदर कर लिया. इसके बाद मेरा सिर नीचे कर मोबाइल छीन लिया और बाथरूम में बंद कर दिया. उसने बताया कि सभी अपराधी आपस में छै-छूं (अंगिका) में बातें कर रहे थे. घटना के बाद उसी बाथरूम में एक सैमसंग का मोबाइल रखा हुआ था उसी से अपने मालिक लड्डू को कॉल किया, तब बाहर तक बात गयी. इसके बाद एक -एक कर सभी बैंक कर्मियों को बाथरूम से बाहर निकाला गया. राजकुमार का कहना है कि मेरे मोबाइल की बैटरी डाउन हो गयी थी, इस वजह से यह नहीं पता है कि बैंक के किस नंबर पर कॉल किया था. जानकार यह भी बताते हैं कि जब सभी बाथरूम में बंद थे, तो पहले से वहां मोबाइल कैसे आ गया. जबकि अपराधियों ने सबका मोबाइल जब्त कर लिया था. उसने बताया कि हम लगभग रोज बैंक आते हैं और इसी समय चेक जमा करते हैं. चूंकि दिन भर बहुत भीड़ रहती है और दिन भर का पैसा व चेक शाम में जमा कर देते हैं. इस दौरान बैंक में भीड़ कम रहती है और काम जल्दी हो जाता है.
BREAKING NEWS
अंतिम ग्राहक ने बैंक डकैती की दी सूचना
– एक लाख रुपये का चेक जमा करने आया था अलीगंज का राजकुमार – बाथरूम में कहां से आया सैमसंग का मोबाइल फोनवरीय संवाददाता, भागलपुरमुंदीचक स्थित शुभ स्टोर (बैटरी विक्रेता)के कर्मचारी अलीगंज (गंगटी) निवासी राजकुमार चेक जमा करने के लिए शाम पांच बज कर दस मिनट पर बैंक आये थे. उसने बताया कि जैसे ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement