फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में शालिनी सिन्हा ने 96 फीसदी व वाणिज्य संकाय में पीयूष वर्मा ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. साइंस 45 छात्र -छात्राएं और वाणिज्य में 36 छात्रों ने बाजी मारी है. विद्यालय के उप प्राचार्य रवि शंकर पांडे ने छात्रों के इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. छात्रों को बधाई देने वालों में शिक्षक जैनेंद्र मिश्र, अभिनंदन, रंजन, अजय, मनोज झा, चंद्रशेखर, शशिभूषण, ओम प्रकाश आदि शामिल हैं. विज्ञान संकाय में शालिनी सिन्हा (96 फीसदी), श्रींजल सुमन (93.8 फीसदी), सत्यम कुमार (93.6 फीसदी), मयंक रंजन (89. 8 फीसदी), प्रेरणा (85.2 फीसदी), शिल्पी कुमारी (84.6 फीसदी), कौशिकी राज (80. 6 फीसदी), हिमांशु कुमार (80. 6 फीसदी), अंकित कुमार (80. 2 फीसदी), जयंत राज (79. 2 फीसदी) ने अंक प्राप्त किया है. वाणिज्य में पीयूष वर्मा ने (93.4 फीसदी), ट्विंकल कुमार साहा (91 फीसदी), नीरज कोठारी (91 फीसदी), रिया कुमारी (90. 2 फीसदी), राधिकर शुक्ला (88 फीसदी), आयुष कुमार भुवानिया (86. 6 फीसदी), उत्तम कुमार खेतान (84. 2 फीसदी), योगेश शर्मा (84. 2 फीसदी), कनिष्क शर्मा ( 83 फीसदी), सोनल (83 फीसदी), दीपिका झुनझुनवाला (80. 8 फीसदी), हिमांशु शर्मा (80. 6 प्रतिशत) अंक अर्जित किया है.
BREAKING NEWS
आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के टॉपर बनी शालिनी
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में शालिनी सिन्हा ने 96 फीसदी व वाणिज्य संकाय में पीयूष वर्मा ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. साइंस 45 छात्र -छात्राएं और वाणिज्य में 36 छात्रों ने बाजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement