29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक एमजीआर पर करेंगे प्रदर्शन

कहलगांव. पीरपैंती विधायक अमन कुमार सोमवार 11 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा से मिल कर कहलगांव क्षेत्र के विभिन्न समस्या को अवगत कराया व एनटीपीसी संबंधित 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष ने कई निर्देश दिये, लेकिन आज तक कुछ ही निर्देशों का अमल किया गया, […]

कहलगांव. पीरपैंती विधायक अमन कुमार सोमवार 11 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा से मिल कर कहलगांव क्षेत्र के विभिन्न समस्या को अवगत कराया व एनटीपीसी संबंधित 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष ने कई निर्देश दिये, लेकिन आज तक कुछ ही निर्देशों का अमल किया गया, ऐसा क्यों. एनटीपीसी जनता को धोखा दे रही है. भूविस्थापितों को केवल आश्वासन दिया जाता है. मांगों को लेकर वह एमजीआर के बदलथान स्थान पर चार व पांच जून को एनटीपीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक सहित प्रधानमंत्री भारत सरकार, ऊर्जा मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिलाधिकारी भागलपुर को भी ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहलगांव नगर पंचायत के पास एनएच द्वारा नाला नर्माण हेतु रोड को खोद कर महीनों से अतिक्रमण कर रखने की बात कही. रोड अतिक्रमण होने से कहलगांव के लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है. एसडीओ से उन्होंने कार्रवाई की मांग की. लूटी जा रही किसानों की फसलपीरपैंती विधायक ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान रानीदियारा, टपुआ, खवासपुर आदि के किसानों ने बताया कि अपराधियों द्वारा तैयार फसल लूटी जा रही है. जवान लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. दो दिन पूर्व भैस चरवाहे से मारपीट एवं किसानों से रंगदारी की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें