– डीइओ कार्यालय में शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने के लिए उमड़ी भीड़- प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षकों को विभाग घोषित करेगा फर्जीसंवाददाता,भागलपुर जिले के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र से कार्य कर रहे शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्ती से कार्रवाई करने जा रहा है. टीइटी व एसटीइटी और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच एक सप्ताह में पूरी हो जायेगी. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि शिक्षकों के सर्टिफिकेट, टीइटी व एसटीइटी के प्रमाण पत्र जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. एक सप्ताह में फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार हो जायेगी. शिक्षकों से प्राप्त सर्टिफिकेट को विभाग निगरानी टीम को सौंपेगा. उन्होंने बताया कि रविवार तक शिक्षकों का प्रमाण पत्र लेने का समय था, जो शिक्षक निर्धारित अवधि में सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाये, उन्हें सोमवार तक मौका दिया जा रहा है. सोमवार को भी अगर वह सर्टिफिकेट जमा नहीं करते है, तो विभाग उन शिक्षकों को फर्जी घोषित करेगा व उनके वेतन पर रोक लगाया जायेगा. रविवार को अंतिम दिन होने के कारण सर्टिफिकेट जमा करने के लिए शिक्षा विभाग स्थापना शाखा में शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सुबह से ही शिक्षक कतार बद्ध हो कर शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किये. लगभग एक हजार शिक्षकों ने अपना सर्टिफिकेट जमा किया. प्रथम चरण में 2006 से लेकर अबतक नियोजित हुए माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व पुस्तकालय अध्यक्ष से शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा लिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह में पकड़े जायेंगे फर्जी शिक्षक
– डीइओ कार्यालय में शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने के लिए उमड़ी भीड़- प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षकों को विभाग घोषित करेगा फर्जीसंवाददाता,भागलपुर जिले के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र से कार्य कर रहे शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्ती से कार्रवाई करने जा रहा है. टीइटी व एसटीइटी और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement