– दिल्ली की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का प्रयास- जिला पदाधिकारी के नेतृत्व मंे होनेवाली बैठक के बाद भेजा जायेगा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. इस पर विचार चल रहा है. इस समय ट्रैफिक चालान काटने का अधिकार जिले में एसडीओ, जिला परिवहन अधिकारी व मोटर यान निरीक्षक को ही है. इनके नहीं रहने पर ट्रैफिक चालान का अभियान प्रभावित हो जाता है. दूसरी तरफ शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होती है. अगर इनके पास चालान काटने की रसीद दे दी जायेगी तो वे इस कार्रवाई को अपने रूटीन के साथ कर सकते हैं. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए जल्द ही जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में चालान काटने के अधिकार विस्तार को लेकर चर्चा होगी. बैठक में आम सहमति के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही ऐसा संभव हो पायेगा. सोमवार को होगी ट्रैफिक मामले में बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि सोमवार को ट्रैफिक मामलों पर शहर के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की जायेगी. इसमें सभी की सलाह लेकर कार्य योजना तैयार की जायेगी. शहर में लगनेवाली जाम की समस्या को समाप्त किया जा सके, इस पर विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ट्रैफिक पुलिस भी काट सकेंगे चालान!
– दिल्ली की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का प्रयास- जिला पदाधिकारी के नेतृत्व मंे होनेवाली बैठक के बाद भेजा जायेगा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. इस पर विचार चल रहा है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement