29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून से लथपथ भटकती रही प्रसूता, अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर

– सुबह साढ़े चार बजे पहुंची जेएलएनएमसीएच, नहीं किया भरती- वापस प्राइवेट नर्सिंग होम होते हुए गयी सदर अस्पताल, खून की कमी बता किया रेफर वरीय संवाददाता भागलपुर : काजवलीचक निवासी मोहम्मद निजाम खान की पत्नी परवीन बेगम को लेकर परिजन शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे प्रसव कराने जेएलएनएमसीएच पहुंचे. लेकिन स्त्री एवं प्रसव […]

– सुबह साढ़े चार बजे पहुंची जेएलएनएमसीएच, नहीं किया भरती- वापस प्राइवेट नर्सिंग होम होते हुए गयी सदर अस्पताल, खून की कमी बता किया रेफर वरीय संवाददाता भागलपुर : काजवलीचक निवासी मोहम्मद निजाम खान की पत्नी परवीन बेगम को लेकर परिजन शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे प्रसव कराने जेएलएनएमसीएच पहुंचे. लेकिन स्त्री एवं प्रसव विभाग में सभी नर्सें सोयी हुई थी और चिकित्सक भी नहीं थे. काफी देर तक जब उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी, तो वे लोग पांच बजे खून से लथपथ परवीन को लेकर प्राइवेट में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के यहां गये. वहां भी चिकित्सक ने खून की कमी बता कर इलाज करने से हाथ उठा दिया. इसके बाद परिजन 05:20 में सदर अस्पताल आ गये पर यहां भी चिकित्सक नहीं थे. स्ट्रेचर पर प्रसूता प्रसव वेदना से तड़प रही थी. वहां मौजूद नर्सों ने चिकित्सक से फोन पर बात कर इलाज शुरू कर दिया था पर खून की कमी के चलते प्रसव कराना मुश्किल था. इस बीच डॉ सीमा सिन्हा को कॉल किया गया तो वह पैदल ही अपने आवास से चल कर 05:45 में अस्पताल आ गयी. इसके बाद उसे स्लाइन व इंजेक्शन तुरंत स्ट्रेचर पर ही दिया गया. तब तक ड्यूटी पर मौजूद डॉ एके दास भी आ गये. उन्होंने महिला की जांच करने के बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाया और उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. चूंकि उसके शरीर से काफी खून बह गया था और तुरंत खून चढ़ाने की आवश्यकता थी. उनके परिजन रियाज खान ने बताया कि जेएलएनएमसीएच में सुबह छह बजे भरती किया गया एवं आठ बजे ऑपरेशन किया गया. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि महिला सिलीगुड़ी से गुरुवार को भागलपुर आयी थी. इसके पूर्व उसने भागलपुर में ही बच्चे को जन्म दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें