Advertisement
नये सत्र में नामांकन की मिली अनुमति
कुलपति ने हटायी रोक भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में नामांकन शुरू करने का निर्देश शुक्रवार को कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे ने जारी कर दिया. सत्र 2015-17 के लिए छात्रों का नामांकन प्रवेश परीक्षा या अंकों के आधार पर निजी कॉलेज अपने स्तर से लेगा. बीएड कॉलेजों के प्राचार्यो की […]
कुलपति ने हटायी रोक
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में नामांकन शुरू करने का निर्देश शुक्रवार को कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे ने जारी कर दिया. सत्र 2015-17 के लिए छात्रों का नामांकन प्रवेश परीक्षा या अंकों के आधार पर निजी कॉलेज अपने स्तर से लेगा.
बीएड कॉलेजों के प्राचार्यो की विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में प्राचार्यो ने इस बात पर सहमति जतायी कि वे एनसीटीइ रेगुलेशन 2014 के नियम का अनुपालन करेंगे. सत्र 2014-15 की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि प्राचार्यो को कहा गया है कि अक्तूबर 2015 तक अलग भवन निर्माण कर लेंगे.
ऐसा नहीं करने पर एनसीटीइ के निर्देश के मुताबिक संबंधित कॉलेज का एफिलिएशन रद्द कर दिया जायेगा. किसी भी संस्थान में कम से कम 50 और अधिक से अधिक 100 सीट पर नामांकन होगा. छात्र-छात्राओं को कुल 1400 अंकों की परीक्षा देनी होगी. दो साल के कोर्स के लिए तैयार सिलेबस में यह कहा गया है कि कोई भी बीएड कॉलेज अधिकतम दो यूनिट चला पायेगा. दो यूनिट चलाने के लिए बुनियादी सुविधा बढ़ानी होगी और शिक्षकों की संख्या दोगुनी करनी होगी.
एक यूनिट में 50 छात्र नामांकित होंगे. दो यूनिट चलाने पर अक्तूबर 2015 तक बुनियादी सुविधाओं का विकास करना होगा. दो यूनिट के लिए कम से कम 15 शिक्षक नियुक्त करने होंगे. बुनियादी सुविधा में दो यूनिट में दो अतिरिक्त हॉल बढ़ाना होगा. लैबोरेट्री, लाइब्रेरी व खेल मैदान भी आवश्यक होगा. दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 1600 अंकों की परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement