Advertisement
ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर
एक स्कूल से दूसरे स्कूल के लिए टीसी पर पर बोर्ड का काउंटर साइन जरूरी नहीं भागलपुर : सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में छात्रों के स्थानांतरण के लिए अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. बोर्ड ने प्रक्रिया अब आसान कर दी है. अब टीसी(ट्रांसफर सर्टिफिकेट) पर काउंटर साइन कराने के लिए अभिभावकों को बोर्ड […]
एक स्कूल से दूसरे स्कूल के लिए टीसी पर पर बोर्ड का काउंटर साइन जरूरी नहीं
भागलपुर : सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में छात्रों के स्थानांतरण के लिए अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. बोर्ड ने प्रक्रिया अब आसान कर दी है. अब टीसी(ट्रांसफर सर्टिफिकेट) पर काउंटर साइन कराने के लिए अभिभावकों को बोर्ड ऑफिस नहीं जाना होगा. काउंटर साइन के बिना बच्चे एक सीबीएसइ स्कूल से दूसरे सीबीएसइ स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं. बोर्ड ने इससे संबंधित सकरुलर सभी स्कूलों को भेज दिया है.
सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि टीसी पर काउंटर साइन की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब सीबीएसइ ने एक स्कूलों को एक फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया है. स्कूल अपने यहां से पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी इस फॉर्मेट में दर्ज कर वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे.
भागलपुर : सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए अब सर्टिफिकेट में बदलाव कराने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो जायेगी. बोर्ड से जारी निर्देशानुसार अब सर्टिफिकेट में अपना नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि बदलवाने के लिए कोर्ट की मंजूरी जरूरी होगी.
साथ ही सरकारी गजट में प्रकाशित कराने के बाद ही नाम या उपनाम में बदलाव संभव होगा.
बिना इसके आवेदन पर विचार तक नहीं किया जायेगा. साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से पूर्व ही किसी तरह का बदलाव कराने का भी निर्देश दिया है. मालूम हो कि हाल ही में बोर्ड ने जन्मतिथि में बदलाव को लेकर भी निर्देश जारी किया था, जिसके अनुसार सर्टिफिकेट जारी होने के एक साल बाद तक बदलाव संभव नहीं होगा. बदलाव संबंधी आवेदन की कॉपी अब क्षेत्रीय कार्यालयों के अलावा बोर्ड अध्यक्ष को भी भेजना जरूरी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement