तसवीर : 1 व 2 सिटी के राकेश फोल्डर मेंकैप्सन : बाइक के टूटे लॉक की जांच करते इंस्पेक्टर व आरोपी.- चोरी गयी बाइक भी बरामद संवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने पल भर में बाइक चोरी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. पकड़ाये युवक का नाम दीपक कुमार है, जो रामसर का रहनेवाला है. बबरगंज थाने में भी दीपक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज है. गत मंगलवार को दीपक और मुकेश यादव (उर्दू बाजार) ने सराय चौक से एक डिस्कवर बाइक की चोरी कर ली थी. यह बाइक सदरूद्दीनचक निवासी मो परवेज अख्तर था. इस संबंध में हुसैनाबाद निवासी मो नौशाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नौशाद का ससुराल सराय में है, जहां से बाइक चोरी हुई थी. उसने बताया कि बाइक लॉक कर वह घर के भीतर गया. दस मिनट बाद बाहर निकला तो बाइक गायब थी. घटना के बाद तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह को मुकेश और दीपक के बारे में सूचना मिली. इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर पहले दीपक को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर मुकेश के घर से चोरी हुई बाइक बरामद हुई. पूछताछ में दीपक ने बताया कि मुकेश को बाइक चोरी करने में महारत हासिल है. बाइक का बड़े से बड़ा लॉक वह मिनटों में तोड़ देता है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
10 मिनट में बाइक चुराने वाला शातिर पकड़ाया
तसवीर : 1 व 2 सिटी के राकेश फोल्डर मेंकैप्सन : बाइक के टूटे लॉक की जांच करते इंस्पेक्टर व आरोपी.- चोरी गयी बाइक भी बरामद संवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने पल भर में बाइक चोरी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. पकड़ाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement