वरीय संवाददाता भागलपुर : पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप व लू की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. खास कर छोटे बच्चों में लू का असर ज्यादा हो रहा है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग व प्राइवेट क्लिनिकों में लू से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को शिशु विभाग में तीन तेज बुखार व कै दस्त से ग्रसित बच्चों को भरती कराया गया. इसके अलावा पेट दर्द की शिकायत लेकर भी बच्चे आ रहे हैं. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि तेज बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जरूरी है कि इस बीमारी से खुद को बचायें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें. यह बीमारी गरमी की वजह से होती है. खास कर धूप में घर से निकलने के पहले छोटे बच्चों को मोटे तौलिया से ढ़क कर ले जायें. उन्होंने बताया कि ऐसे लक्षण दिखने पर अपने घरों में ठंडे पानी से बच्चे के शरीर को कपड़े से पोछें. जब बुखार कम हो जाये तो ओआरएस का घोल बच्चे को पिलाएं. अगर इससे सुधार नहीं हो तब चिकित्सक से इलाज कराएं. वहीं होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि रोज सुबह में ग्लोनाइन की दो बूंद दवा खाने से लू लगने की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है. यह बच्चे-बड़े सभी खा सकते हैं. ये हैं लक्षणतेज बुखारबार-बार उलटी होनातेज सिर दर्दबदन दर्दपेट दर्द व पेट खराब होनाऐसे करें बचावतेज धूप में घर से बाहर न जाएंघर से बाहर निकलने के पहले छाता ले लें या बच्चे को मोटे कपड़े से ढ़क कर निकलें अपने साथ पानी की बोतल हमेशा रखें और बीच-बीच में पानी पीते रहेंभूखे पेट बाहर न जाएं और शरीर में पानी की कमी न होने दें गरमी से आकर तुरंत फ्रिज का ठंडा पानी न पीएं
गरमी का कहर, बच्चे हो रहे बीमार
वरीय संवाददाता भागलपुर : पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप व लू की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. खास कर छोटे बच्चों में लू का असर ज्यादा हो रहा है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग व प्राइवेट क्लिनिकों में लू से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement