29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बूथों पर बनायें पांच लोगों का बूथ अवेयरनेस ग्रुप

– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने दिये निर्देश – स्वीप कोर कमेटी का करें गठन, बूथों पर न्यूनतम सुविधा की रिपोर्ट भी मांगी वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने सभी बूथों पर पांच लोगों का बूथ अवेयरनेस ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को निर्वाचन […]

– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने दिये निर्देश – स्वीप कोर कमेटी का करें गठन, बूथों पर न्यूनतम सुविधा की रिपोर्ट भी मांगी वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने सभी बूथों पर पांच लोगों का बूथ अवेयरनेस ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह हर बूथ पर सामाजिक रूप से सक्रिय पांच-पांच लोगों का ग्रुप बनाएं और ग्रुप में शामिल सभी लोगों का नाम व मोबाइल नंबर आयोग को भेजें. ग्रुप के सदस्य मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठन करने व इसकी नियमित बैठक कराने का निर्देश दिया. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जिला स्तर पर कम से कम पांच व अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर दो-दो हार्डिंग लगाये जायेंगे. इसके अलावा श्री लक्ष्मण ने बूथों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधा जैसे, रैंप, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था का भी सर्वे कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट दे दी जायेगी. लगभग बूथों का सर्वे करा लिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें