27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के जवानों ने मचाया उत्पात

भागलपुर: बिहार बंद के दौरान होमगार्ड के जवानों ने शहर में खाकी वरदी में जम कर उत्पात मचाया. जबरन दुकानों को बंद कराया और राहगीरों को पीटा. सड़क पर वाहन चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और टेंपोवालों को जहां-तहां खदेड़ा. इस दौरान बाटा के पास मसजिद गली के दुकानदारों से वे भिड़ गये. जवानों के […]

भागलपुर: बिहार बंद के दौरान होमगार्ड के जवानों ने शहर में खाकी वरदी में जम कर उत्पात मचाया. जबरन दुकानों को बंद कराया और राहगीरों को पीटा. सड़क पर वाहन चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और टेंपोवालों को जहां-तहां खदेड़ा. इस दौरान बाटा के पास मसजिद गली के दुकानदारों से वे भिड़ गये.

जवानों के हाथ में लाठी-डंडा और शरीर पर खाकी देख दुकानदार पीछे हट गये. उन लोगों ने जबरन दुकानों का शटर गिरा दिया और सारे ग्राहकों को बाहर निकाल दिया. खलीफाबाग चौक पर जवानों का उत्पात देख कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ होमगार्ड जवानों की नोक-झोंक हो गयी. कचहरी चौक के पास कार सवार को गाड़ी से उतार कर होमगार्ड के जवानों ने पीटा.

सुबह से ही मचाने लगे उत्पात
बंद के दौरान शहर में इक्के-दुक्के टेंपो और यात्री वाहन चले. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. जवानों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी रोक दिया. टेलीफोन विभाग, एसबीआइ मुख्य शाखा को जबरन बंद करा दिया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सुबह से वरदी पहन कर होमगार्ड के जवानों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. सबसे पहले तिलकामांझी चौक पर प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया. पुन: कचहरी चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक पर भी प्रदर्शन किया. इस दौरान जवान सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. वरदी में होमगार्ड जवानों का उत्पात देख दुकानदार ने भय से अपनी-अपनी दुकान बंद करने लगे. हालांकि दोपहर बाद धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगी थी.
शांति पूर्ण तरीके से बंद कराया गया : सचिव
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सचिव नंद गोपाल साह ने कहा कि जवान ने किसी राहगीर, दुकानदार के साथ मारपीट, र्दुव्‍यवहार नहीं किया है. सारे जवान अनुशासित तरीके से दुकानों को बंद करा रहे थे. बंद और चक्का जाम की घोषणा हमलोगों ने पहले ही कर दी थी. भागलपुर बंद और चक्का जाम का आंदोलन सफल रहा.
आज चलेगा जेल भरो आंदोलन
21 मई को होमगार्ड के जवान जेल भरो अभियान चलायेंगे. इसके तहत होमगार्ड के जवान सुबह में सैंडिस कंपाउंड में जमा होंगे. वहां से जुलूस निकाल कर डीएम ऑफिस आयेंगे और वहां गिरफ्तारी देंगे. उधर, होमगार्ड के जवानों के आंदोलन को लेकर डीएम ऑफिस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें