27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ऑफिस में चुनाव कोषांग का गठन

– डीएसपी मुख्यालय को बनाया गया प्रभारी संवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग में तैयारी शुरू हो गयी है. एसएसपी ऑफिस में चुनाव कोषांग का गठन कर दिया गया है. कोषांग ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. डीएसपी मुख्यालय कालेश्वर पासवान को कोषांग का प्रभारी बनाया गया है, जबकि ओएसडी जितेंद्र […]

– डीएसपी मुख्यालय को बनाया गया प्रभारी संवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग में तैयारी शुरू हो गयी है. एसएसपी ऑफिस में चुनाव कोषांग का गठन कर दिया गया है. कोषांग ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. डीएसपी मुख्यालय कालेश्वर पासवान को कोषांग का प्रभारी बनाया गया है, जबकि ओएसडी जितेंद्र नारायण शर्मा, डीसीवी प्रभारी निरंजन कुमार, जन शिकायत कोषांग प्रभारी रंजन कुमार, क्राइम रीडर विजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को कोषांग में सदस्य बनाया गया है. 115 संवेदनशील बूथों को सूची भेजीएसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मुख्यालय से संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर सूची मांगी गयी थी. कुल 115 बूथों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित कर सूची मुख्यालय भेज दी गयी है. इसके अलावा जिले में उपलब्ध फोर्स का भी आकलन शुरू हो गया है. बाहर से आनेवाले फोर्स को कहां ठहराया जायेगा, इसके लिए भी जगह चिह्नित की जा रही है. 10 अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव एसएसपी ने बताया कि चुनाव और क्राइम कंट्रोल को देखते हुए जिले में एक्टिव क्रिमिनल के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र से चार, कहलगांव और विधि-व्यवस्था अंचल से तीन-तीन अपराधियों का नाम और ब्योरा मांगा गया है, जिन पर सीसीए का प्रस्ताव बना कर भेजा जा सके. एसएसपी ने कहा कि जमानत पर रह कर क्राइम करनेवालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चुनाव के दौरान ऐसे अपराधियों से सख्ती से निबटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें