27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई तक

पूर्णियात्रजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई 15 तक कर लिया जायेगा. प्रारूप प्रकाशित नामावली में निर्वाचकों की कुल संख्या 18 लाख 96 हजार 457 है. जिले में कुल मतदान केंद्र 1757 एवं कुल बीएलओ की संख्या 1757 है. जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण […]

पूर्णियात्रजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई 15 तक कर लिया जायेगा. प्रारूप प्रकाशित नामावली में निर्वाचकों की कुल संख्या 18 लाख 96 हजार 457 है. जिले में कुल मतदान केंद्र 1757 एवं कुल बीएलओ की संख्या 1757 है. जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 के लिए प्रेषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी सात विधान सभा क्षेत्र के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. इसी क्रम में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन अवधि तक निर्वाचन संबंधी नामावली में शिकायतों की प्राप्ति एवं निराकरण तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समाहरणालय के समाधान केंद्र में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06454-241010, 201011, 242319 है. जल्द ही टाल फ्री नंबर जारी किया जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में कार्य करने के लिए सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तथा 1.30 बजे अपराह्न से 10 बजे रात्रि तक तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें एक पर्यवेक्षक, एक लिपिक एवं एक अनुसेवक स्तर के कर्मी शामिल है, उपविकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन को नियंत्रण कक्ष में एक टाल फ्री नंबर अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया है. फोटो: 19 पूर्णिया 21परिचय: जिलाधिकारी राजेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें