भागलपुर : बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला उपाध्यक्ष सिकंदर आलम (37) की मौत ट्रक से कुचल कर मंगलवार को हो गयी. घटनास्थल से गंभीर हालत में शिक्षक को उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. उपचार के क्रम में शिक्षक ने दम तोड़ दिया.
घटना जीरोमाइल एलआइसी के समीप सुबह करीब 10.30 बजे घटी. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया. जबकि ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया.