फोटो – मनोज -भरे जा रहे हैं गड्ढे, चौड़ीकरण के लिए सड़क के पूर्वी ओर मिट्टी काटने का होने लगा काम -जीरोमाइल (भागलपुर) से पुल तक एक किमी लंबाई में शहर के लोगों को मिलेगी फोर लेन सड़कसंवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण काम काम मंगलवार से एक बार फिर शुरू हो गया. बेगूसराय के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण सामग्री गिरायी जा रही है. इस सड़क पर बने गड्ढे भरे जा रहे हैं. इसके अलावा चौड़ीकरण के लिए सड़क के पूर्वी ओर मिट्टी काटी जा रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए पांच माह का समय निर्धारित किया गया है. लोगों को आवागमन के लिए जीरोमाइल(भागलपुर)से विक्रमशिला सेतु तक लगभग एक किमी लंबाई में फोर लेन की सड़क मिल सकेगी. यहां शहरवासियों को डिवाइडर के साथ मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा. सड़क का निर्माण पर 10.58 करोड़ खर्च होगा. कि पहुंच पथ के निर्माण का कार्य की जिम्मेदारी पहले ठेकेदार साईं इंजीकॉन को सौंपा गया था. समय से सड़क नहीं बनाये जाने पर उनसे काम छीन लिया गया. इसके बाद दोबारा टेंडर किया गया, जिसमें सिंगल टेंडर के बावजूद बेगूसराय के ब्राउंड वेल लिंक कंपनी को सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस पहुंच पथ के निर्माण पर अतिरिक्त खर्च 50 लाख रुपये खर्च होंगे, क्योंकि इसका टेंडर पांच प्रतिशत ज्यादा कॉस्ट पर किया गया है. इधर एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर प्लांट स्थापित करने के लिए ब्राउंड वेल लिंक कंपनी भागलपुर में जगह तलाश रही है.
BREAKING NEWS
विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का काम शुरू, पांच माह में बनेगी सड़क
फोटो – मनोज -भरे जा रहे हैं गड्ढे, चौड़ीकरण के लिए सड़क के पूर्वी ओर मिट्टी काटने का होने लगा काम -जीरोमाइल (भागलपुर) से पुल तक एक किमी लंबाई में शहर के लोगों को मिलेगी फोर लेन सड़कसंवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण काम काम मंगलवार से एक बार फिर शुरू हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement