11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस यदि पहले संज्ञान लेती, तो बच सकती थी शिक्षिका की जान

-रेलवे ट्रैक से शिक्षिका का शव बरामद होने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के भवानीपुर हॉल्ट के निकट रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने मंगलवार को नियोजित शिक्षिका नाजिया खातून का शव बरामद किया है. नयोजित शिक्षिका नाजिया खातून करीब 80 दिन पूर्व ही लापता हो गयी थी. उसके बाद परिजनों की ओर से काफी खोजबीन […]

-रेलवे ट्रैक से शिक्षिका का शव बरामद होने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के भवानीपुर हॉल्ट के निकट रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने मंगलवार को नियोजित शिक्षिका नाजिया खातून का शव बरामद किया है. नयोजित शिक्षिका नाजिया खातून करीब 80 दिन पूर्व ही लापता हो गयी थी. उसके बाद परिजनों की ओर से काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने अपनी पुत्री की बरामदगी को लेकर आजमनगर थाना से लेकर एसपी तक से गुहार लगायी थी. लेकिन, पुलिस की ओर से संज्ञान नहीं लेने की वजह से लगभग 80 दिनों के बाद युवती का शव बरामद हुआ. यदि पुलिस बेहतर ढंग से छानबीन करती, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.शिक्षक संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग कीशिक्षिका की मौत पर नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज ने शोक जताते हुए कहा कि मामले की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. चूंकि शिक्षिका लंबे अरसे से विद्यालय में अपना योगदान देते आ रही थी. आम आदमी पार्टी के नेता मो बाबूल ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें