भागलपुर. महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. विभाग ने दोनों थाना निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण रुपये खर्च नहीं हो पा रहा है.
फिलहाल दोनों थाने उधार के भवन में चल रहे हैं. महिला थाना पुराने कोतवाली थाना में चल रहा है, जबकि एससी-एसटी थाना अश्वरोही पुलिस दल परिसर में. दोनों थाना निर्माण के लिए पहले अश्वरोही पुलिस दल परिसर का चयन किया गया, जहां विभाग के समादेष्टा ने जमीन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर दोनों थाना निर्माण की योजना बनायी गयी, लेकिन वहां भी इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सके. ये दोनों थाने दो मंजिला बनेंगे. नीचे थाना रहेगा और दूसरे तल्ले में सिपाहियों के रहने के लिए बैरक.