उस वक्त कहा गया था कि तीन सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी और समस्या का निदान किया जायेगा. लेकिन अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं हुआ. इसलिए हमलोगों ने हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मियों ने कहा कि मां गायत्री पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एजेंसी के तहत 13 एवं अंग विकास परिषद के साथ 85 कर्मी काम कर रहे हैं. गायत्री एजेंसी ने तो पिछले नौ माह में एक बार भी किसी तरह का कागज नहीं दिया. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे अमर कुमार व संजय ने बताया कि हमलोग पिछले पांच वर्षो से काम कर रहे हैं पर अभी तक अकुशल श्रेणी में ही रखा गया है. कुशल श्रमिकों को 247 रुपये प्रतिदिन देने का नियम श्रम विभाग द्वारा तय किया गया है. वहीं एजेंसी के मैनेजर राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि हमलोग सभी के खाते में वेतन दे रहे हैं.
Advertisement
जेएलएनएमसीएच में हड़ताल व्यवस्था धड़ाम
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिनों से नियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध पर कार्यरत नर्स हड़ताल हैं. वहीं दूसरी ओर शनिवार से सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन भी मजदूरी बढ़ाने व पीएफ की राशि को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अस्पताल की पूरी व्यवस्था ठप पड़ […]
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिनों से नियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध पर कार्यरत नर्स हड़ताल हैं. वहीं दूसरी ओर शनिवार से सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन भी मजदूरी बढ़ाने व पीएफ की राशि को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अस्पताल की पूरी व्यवस्था ठप पड़ गयी है. वार्डो में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. ट्रॉली मैन के नहीं रहने पर परिजन ही किसी तरह मरीजों को वार्ड तक ले जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से इमरजेंसी गेट पर शाम छह बजे तक एक शव रखा हुआ था. दरुगध से वहां पर खड़े रहना तक मुश्किल हो रहा था.
हड़ताल के तीसरे दिन नर्सो को अधीक्षक कार्यालय से एक फॉर्म भर कर जमा करने का निर्देश दिया गया. नर्सो ने फॉर्म भी जमा कर दिया पर उन्हें प्रबंधन पर भरोसा नहीं हो रहा है. नर्सो का कहना है कि जब तक प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा हड़ताल जारी रहेगी. वहीं सफाई कर्मियों ने बताया कि हमलोग 100 की संख्या में काम कर रहे हैं और 36 ट्रॉली मैन हैं. सभी को 194 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. रविवार को काम करने के बदले अलग से नकद राशि दी जाती है. पर इस बार नहीं दिया गया. इसके अलावा हमलोगों के पीएफ खाते में पैसे नहीं जमा हो रहे हैं एवं इएसआइ की रसीद भी नहीं मिलती है. इस बात को लेकर नौ जनवरी 2015 से 13 जनवरी तक हड़ताल भी की गयी थी.
नर्सो के नियमित करने की सूचना पटना से आ गयी है. एक मैसेंजर यहां से पटना भेज दिया गया है. सफाई व ट्रॉली कर्मियों की मांग जायज नहीं है. उन्हें एजेंसी द्वारा नियमित भुगतान किया जा रहा है. जहां तक कुशल श्रेणी में रखने की बात है तो बिना डिग्री के यह नहीं हो सकता है. सभी एजेंसी व पूर्व में बनायी गयी कमेटी के साथ बैठक कर इस मसले का निदान किया जायेगा. अगर इससे भी नहीं होगा तो एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. लावारिस लाश को हटाने के लिए बरारी थाना को सूचना दी गयी थी पर वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शाम में उसे शव घर में रख दिया गया है.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement