उन्होंने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वर्तमान में पंकज अपनी पत्नी व डेढ़ साल के एक पुत्र के साथ ससुराल में रह रहा था. ससुराल के लोग मथुरापुर निवासी प्रभात महतो के मकान में किरायेदार के रूप में रहता है. मृतक भागलपुर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत भीखनपुर निवासी मंगल लाल का पुत्र है.
पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के रामदयालू निवासी सास सुनीता देवी की पुत्री से शादी हुई थी. पंकज के ससुर दरभंगा रेलवे स्टेशन में कार्यरत थे. तीन वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि मुहल्लावसियों का कहना है कि सुबह एक रिक्शावाले ने हल्ला भी किया था. जानकारी होने पर सभी दौड़ पड़े. पता चला कि सास एवं मृतक की पत्नी लाश को कहीं ठिकाने लगाने के प्रयास में थी, जो सफल नहीं हो सका. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है. थाना में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.